रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान 4 युवकों की मौत

4 youths died while taking selfie on railway track in Gurugram
रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान 4 युवकों की मौत
गुरुग्राम रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान 4 युवकों की मौत
हाईलाइट
  • गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान 4 युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम में बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की शाम रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों युवक ट्रैक पर सेल्फी लेने में व्यस्त थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए।

घटना शाम 5.15 बजे उस वक्त हुई, जब दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जांच कर रही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आस-पास मौजूद लोगों के अनुसार, वे एक स्कूटर पर आए थे और रेलवे लाइन के पास उसे पार्क करने के बाद वे अपने फोन पर सेल्फी ले रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों का पता लगाने की कोशिश की जा रहे हैं। शवों को आगे की जांच के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।

आईएएनएस

Created On :   15 Feb 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story