100 रुपए के 4 लाख नकली नोट बरामद, एक महिला सहित 5 लोग गिरफ्तार

5 arrested with 100 rupee fake note of 4 lakhs from Kumaram Bheem Asifabad district
100 रुपए के 4 लाख नकली नोट बरामद, एक महिला सहित 5 लोग गिरफ्तार
100 रुपए के 4 लाख नकली नोट बरामद, एक महिला सहित 5 लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कुमराम भीम आसिफाबाद। कुमराम भीम आसिफाबाद जिला केन्द्र में सिरपुर कागज नगर मंडल में पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार करके उनसे 4,06000 हजार 100 रुपए के नकली नोट ओर 6 मोबाइल फोन बरामद किए। कुमरमभीम आसिफाबाद पुलिस अधीक्षक (SP) कल्मेश्वर सिंगेनवार  ने आज संवाददाता सम्मेलन बताया कि कुमरमभीम आसिफाबाद जिला के सिरपुर कागज नगर में कुछ समय से नकली नोट चलाये जाने की जानकारी मिली थी। उसी की तलाश में संपूर्ण सूचना अनुसार शनिवार को बस स्टेशन से कांबले रमेश, तंदूरी उषा, रेपका नागभूषणम और रेलवे स्टेशन से शेख सलाउद्दीन, आसमा खान, सईद रफीक को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता लगा की (1) आसिफाबाद के एसी कॉलोनी में रहने वाला कांबले रमेश (2) वांकिडी मंडल के भेंडारा ग्राम की रहने वाली तंदूरी उषा (3) वांकिडी मंडल का रहने वाला रेपका नागभूषणम  (4) आदिलाबाद जिला के बोक्कलगुडा का रहने वाला शेख सलाउद्दीन,(5) आदिलाबाद जिला के खानापुर मंडल के रहने वाले आसमा खान (6) आदिलाबाद जिला के संध्यानगर का रहने वाला सईद रफीक मिलकर नकली नोट चलाने का धंधा करते थे।सभी ने  शनिवार को योजना बनाकर सिरपुर कागज नगर में एकत्रित हुए।

योजना अनुसार सभी आरोपी अपने अपने साथ नकली नोट चलाने के लिए रवाना हुए। उसमें  कांबले रमेश ,तंदूरी उषा ओर रेपका नागभूषणम बस स्टेशन की ओर निकले ओर बाकी तीनों रेलवे स्टेशन की ओर निकल पड़े।पुलिस को पक्की सूचना अनुसार शनिवार को बस स्टेशन के पास से कांबले रमेश के पास से 7200, तंदूरी उषा के पास से 39800 और रेपका नागभूषणम के पास से 24800 रुपयों के साथ गिरफ्तार किए।

उसी प्रकार कागज नगर रेलवे स्टेशन के पास से शेख सलाउद्दीन के पास से 5000, आसमा खान के पास से 319300,ओर सईद रफीक के पास से 10000 रूपये बरामद किए। उन्होंने बताया की सौ नकली नोटों में 30 नोट असली मिलाकर चलाने की बात बताई।

Created On :   28 Jan 2018 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story