- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 5 family members died in road accident on Agra-Lucknow Expressway
दैनिक भास्कर हिंदी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में परिवार के 5 सदस्यों की मौत

हाईलाइट
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में परिवार के 5 सदस्यों की मौत
आगरा, 20 जून (आईएएनएस)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार कार ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे इलाहाबाद के एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
एसएसपी फिरोजाबाद सचेंद्र पटेल ने कहा कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवां व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती छठे व्यक्ति की हालत गंभीर है।
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान रवीश पांडे, रूबी, लक्ष्या और केशव पांडे के रूप में हुई हैं। इन चारों की मौके पर मौत हो गई, जबकि नंदिनी ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। शवों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। ट्रक घटनास्थल से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: टेलीविजन-रेडियो के जरिए बंद पड़े स्कूलों की भरपाई
दैनिक भास्कर हिंदी: अमृतसर में डेरा डाले बिहार पुलिस को चौथे दिन भी नहीं मिले सिद्धू
दैनिक भास्कर हिंदी: सवालों से देश और फौज का मनोबल तोड़ रहे राहुल गांधी : जेपी नड्डा
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी का बयान सेना प्रमुख, राजनाथ के बयानों के उलट : कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: हमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार मदद नहीं करेगा : चिदंबरम