उप्र : बछड़े को बचाने कुएं में उतरे 5 लोगों की जहरीली गैस से मौत

5 people landed in a well to save the calf, died of poisonous gas
उप्र : बछड़े को बचाने कुएं में उतरे 5 लोगों की जहरीली गैस से मौत
उप्र : बछड़े को बचाने कुएं में उतरे 5 लोगों की जहरीली गैस से मौत
हाईलाइट
  • उप्र : बछड़े को बचाने कुएं में उतरे 5 लोगों की जहरीली गैस से मौत

गोंडा (यूपी), 8 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को कुएं में उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। वे एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे।

रिपोर्ट के अनुसार, तीनों मृतक एक ही परिवार से थे, ये तीनों गाय के बच्चे (बछड़ा) को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे। इस तीनों को बचाने के लिए और दो लोग कुएं में उतरे। वे भी बेहोश होने के बाद डूब गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। सभी को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी नितिन बंसल ने पत्रकारों से कहा कि बछड़ा को जिंदा बाहर निकाला गया है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   8 Sept 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story