महाराष्ट्र: बच्चा चोरी के शक में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या, 23 अरेस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के धुले जिले के रेनपाडा गांव में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ये घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है। घटना के बाद गांव के लोग वहां से फरार हो गए। पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में अब तक 23 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#UPDATE 5 people lynched to death on suspicion of child theft in Rainpada village of Dhule district yday: 23 people have been arrested. SP Dhule M Ramkumar says "We have also identified some more accused in this case. 5 teams have been formed to identify the accused" #Maharashtra
— ANI (@ANI) July 2, 2018
#Maharashtra: 5 people lynched by villagers this afternoon on suspicion of child theft in Rainpada village of Dhule district. pic.twitter.com/LSp4dl9fH7
— ANI (@ANI) July 1, 2018
गांव में फैली थी बच्चा चोर गिरोह की अफवाह
पुलिस के मुताबिक कई दिनों से रेनपाडा गांव में अफवाह फैल रही है कि यहां पर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। रविवार को इस इलाके में जब राज्य परिवाहन की बस से कुछ लोग उतरे और उनमें से एक व्यक्ति ने जब एक छोटी बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो साप्ताहिक बाजार के लिए आए लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया। इसके बाद इन लोगों की पिटाई शुरू कर दी। पांचों को तब तक पीटा गया जब तक उनकी जान नहीं चली गई। हालांकि बाद में इन्हें पिम्पलनेर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक में से एक सोलापुर जिले के मंगलवेधा शहर का रहने वाला है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि इस मामले में 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाहों पर लोग विश्वाश न करें। वहीं उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए। दीपक सोमवार को धुले का दौरा करेंगे।
We have arrested 10 people. Strong action will be taken. I appeal everybody not to believe in such posts that are circulated on social media. Law should not be taken in hands. I will visit Dhule tomorrow: Deepak Kesarkar, MoS, Maharashtra on 5 people lynched in Dhule pic.twitter.com/eGH6L7HFTg
— ANI (@ANI) July 1, 2018
Created On :   1 July 2018 7:59 PM IST