बिहार के समस्तीपुर में बस-ट्रक की टक्कर में 50 घायल
- पीड़ितों को बचाने में मदद
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 50 लोग घायल हो गए।
हादसा उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंतचौर गांव में सुबह करीब 10 बजे हुआ। घायलों में अधिकांश बस यात्री थे, जो बारात में शामिल थे, जो शादी के बाद पड़ोसी जिले खगड़िया से लौट रहे थे। उन्हें उजियारपुर, मुसरीघरारी और दलसिंहसराय प्रखंड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पीड़ितों में से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों ने दावा किया कि बस तेज गति से जा रही थी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ितों को बचाने में मदद की।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Jan 2023 11:30 PM IST