रजनीकांत की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन 50 लाख पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान करने वाले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की वेबसाइट रजनी मंदरम पर 50 लाख लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है।
मंगलवार को मीडिया के सामने अपनी पार्टी का विजन रखते हुए उन्होंने राजनीति में आकर साफ़ सुथरी सियासत करने की बात कही। उन्होंने कहा मैं मीडिया से ज्यादा मुखातिब नहीं होता लेकिन अब वक़्त आ गया है कि मैं थोड़ी बहुत अपनी बातें मीडिया के सामने रखूं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में क्रांति करना चाहता हूं।
सियासत को लेकर तमिलनाडु की बात करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी ने अपने वस्त्र त्यागे थे। अगर मेरी वजह से राजनीति में कोई बदलाव आया तो आने वाले पीढ़ियों के लिए ये बेहतर होगा।
रजनीकांत ने आध्यात्मिक राजनीति करने की बात कही। उन्होंने कहा, द्रविड़ राजनीति के गढ़ तमिलनाडु में रजनीकांत के सामने बीजेपी की धार्मिक राजनीतिक से अलग आध्यात्मिक राजनीति करने की चुनौती होगी।
फैन के बीच "थलैवा" के नाम से फेमस रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान करने के बाद सोमवार को अपनी वेबसाइट और ऐप भी लॉन्च किया था। रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से ऑल इंडिया रजनीकांत फैन्स असोसिएशन में अपना नाम रजिस्टर करने की अपील की है।
Created On :   2 Jan 2018 10:45 PM IST