बस ड्राइवर की लापरवाही से मुसीबत में पड़ी 50 बच्चों की जान, ग्रामीणों ने बचाया
- अडंरपास के नीचे पानी में फंसी बस।
- ग्रामीणों ने 50 स्कूली बच्चों को बचाया।
- ड्रायवर की लापरवाही से फंसी स्कूल बस।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर के पास दौसा जिले के लालसोट में एक बस ड्रायवर की लापरवाही से 50 स्कूली बच्चों की जान खतरे में पड़ गई। दरसअल अडंरपास के पास बारिश के कारण 8 फीट तक पानी भरा गया था। इसी रास्ते स्कूल जा रही बस को ड्राइवर ने रोकने के बजाय पानी में उतार दिया। जब तक वो ब्रेक लगा पाता, तब तक बस में पानी भरना शुरू हो गया था। पानी बस की खिड़कियों से अंदर घुसने लगा। ड्रायवर ने बस को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बस बाहर नहीं निकली। स्थिति को बिगड़ता देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
#WATCH: School kids being rescued after their school bus got stuck in a waterlogged underpass in Rajasthan"s Dausa. pic.twitter.com/Na79iWvkia
— ANI (@ANI) August 23, 2018
बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीणों ने बच्चों को बचाना शुरू कर दिया। बस में से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी ने रस्सी का इंतजाम किया, तो कोई अपनी जान जोखिम में डालते हुए बस की छत पर पहुंचा। अपनी जान बचाने के लिये खुद बच्चे भी बस की छत पर चढ़ने लगे। लेकिन गनीमत रही कि बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा रामगढ़ पचवारा पुलिस थाने को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकालने के प्रयास किए। डेढ़ घंटे के भीतर सभी बच्चों को बस से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।
Created On :   24 Aug 2018 10:18 AM IST