LOC पर बनेंगे 5,500 बंकर और 200 कम्युनिटी हॉल

5,500 bunkers to be constructed along LoC to protect civilians
LOC पर बनेंगे 5,500 बंकर और 200 कम्युनिटी हॉल
LOC पर बनेंगे 5,500 बंकर और 200 कम्युनिटी हॉल

डिजिटल डेस्क, जम्मू। पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के चलते एलओसी से सटे इलाकों में रहने वालों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सरकार ने पाकिस्तानी गोलीबारी का सामना करने वाले लोगों की सहायता के लिए 5500 से ज्यादा बंकर और 200 सामुदायिक हॉल तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।

आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 153.60 करोड़ रुपये की लागत वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर शाहिद इकबाल की अध्यक्षता में मीटिंग की गई है जिसमे सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाले पारिवारिक बंकरों, सामुदायिक बंकरों, कम्युनिटी हॉल और सीमावर्ती भवनों के निर्माण व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के 120 किलोमीटर लंबे हिस्से से सटे 7 ब्लॉक्स में कुल 5,196 बंकर बनाए जा रहे हैं। इन ब्लॉकों में सुंदरबानी, किला द्राहल, नौशेरा, डूंगी, राजौरी, पंजग्रेन और मांजाकोट शामिल हैं। LOC से 3 किलोमीटर तक की दूरी पर बसे गांव में भी 260 सामुदायिक बंकर और 160 कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जा रहा है ताकि संघर्षविराम उल्लंघन के समय यहां पर लोगों को पनाह दी जा सके।

प्रवक्ता ने कहा कि तहसीलदार को बंकर निर्माण करने वाली एजेंसियों को जमीन सौंपने के निर्दश दिए गए है। उन्होंने कहा कि राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम निरीक्षण और फिजिकल वैरिफिकेशन करेगी।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में, केंद्र ने जम्मू क्षेत्र में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोगों के लिए 415.73 करोड़ रुपये की लागत से 14,460 व्यक्तिगत और सामुदायिक बंकरों के निर्माण की घोषणा की ताकि क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दैरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ।

Created On :   27 May 2018 10:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story