आंध्र प्रदेश: स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, जहरीली गैस रिसाव से 6 की मौत

6 dead in poisonous gas leak at a steel plant in Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश: स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, जहरीली गैस रिसाव से 6 की मौत
आंध्र प्रदेश: स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, जहरीली गैस रिसाव से 6 की मौत
हाईलाइट
  • आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में गुरुवार शाम गेरडाउ स्टील प्लांट में गैस रिसाव।
  • जहरीली गैस रिसाव से 6 लोगों की मौत
  • 5 अस्पताल में भर्ती।
  • स्टील प्लांट में मरम्मत के बाद शाम करीब 5.30 बजे टेस्टिंग का काम चल रहा था इस दौरान ये हादसा हुआ।

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में गुरुवार शाम एक स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ। ताडपत्री के गेरडाउ स्टील इंडिया लिमिटेड में जहरीली गैस रिसाव से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डीसीपी जी. अशोक कुमार ने बताया कि स्टील प्लांट में मरम्मत के बाद शाम करीब 5.30 बजे टेस्टिंग का काम चल रहा था इस दौरान ये हादसा हुआ। हादसे के बाद प्लांट को तुरंत खाली कराया गया और इसे बंद कर दिया गया। जिस जहरीली गैस से लोगों की मौत हुई है उसे कार्बन मोनो ऑक्साइड बताया जा रहा है। वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि किसकी चूक की वजह से ये हादसा हुआ।

 

 

आपातकालीन दल ने संयंत्र को किया बंद
हादसे में मारे गए श्रमिकों की पहचान बी रंगनाथ (21), के मनोज कुमार (24), यू गंगाधर (37), एस ए वसीम बाशा (39), के शिवा मद्दीलेटी उर्फ ​​लिंगयाह (26) और गुरुवाया (40) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया, "हादसे के बाद संयंत्र तुरंत बंद कर दिया गया था और रिसाव को रोकने के लिए एक आपातकालीन दल को बुलाया गया।" 

कंपनी ने जताया दुख
कंपनी ने एक बयान में कहा, "गेरडाउ दुख के साथ सूचित करता है कि गुरुवार शाम भारत में हमारे ताडपत्री स्टील प्लांट में एक दुर्घटना हुई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। गेरडाउ ने तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की और श्रमिकों को स्थानीय अस्पताल भेजा।"" गेरडाउ की तरफ से ये भी कहा गया कि कंपनी पीड़ितों के परिवार की सहायता कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है। फिलहाल प्लांट के ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया गया है और सेफ्टी इन्सपेक्शन के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा।

एशिया में गेरडाउ की पहली फैक्ट्री
ताडपत्री संयंत्र एशिया में गेरडाउ की पहली फैक्ट्री है। 2007 में गेरडाउ ने एसजेके स्टील प्लांट लिमिटेड से संयंत्र खरीदने के लिए कल्याणी स्टील्स लिमिटेड के साथ ज्वाइंट वैंचर किया था। ब्राजील की कंपनी ने बाद में इसे अपने इंडियन पार्टनर से खरीदकर फैक्ट्री का पूरा स्वामित्व ले लिया। इसमें 300,000 टन विशेष स्टील्स की स्थापित क्षमता है, जो मुख्य रूप से ऑटोमोटिव बाजार पर केंद्रित है।

Created On :   12 July 2018 8:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story