मजदूरों को ले जा रहे ट्रक की चपेट में आने से 6 की मौत
By - Bhaskar Hindi |28 March 2020 11:30 AM IST
मजदूरों को ले जा रहे ट्रक की चपेट में आने से 6 की मौत
हाईलाइट
- मजदूरों को ले जा रहे ट्रक की चपेट में आने से 6 की मौत
हैदराबाद, 28 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के बाहरी इलाके में एक मजदूरों को ले जा रही लाॉरी से टकराकर छह लोगों की मौत हो गई। हादसा आउटर रिंग रोड पर हुआ। लॉरी मजदूरों को कर्नाटक में उनके गांवों में ले जा रही थी। लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए 30 मजदूर कर्नाटक के रायचूर जिले में अपने गाँव लौट रहे थे। इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, रांगा रेड्डी जिले के पेद्दा गोलकोंडा गांव के पास मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी।
मृतकों में ट्रक का ड्राइवर और एक लड़की भी शामिल है। जबकि पांच लोगों की मौत सरकारी अस्पताल उस्मानिया में हुई। छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Created On :   28 March 2020 11:30 AM IST
Next Story