ओडिशा में सड़क दुर्घटना में 6 की मौत
By - Bhaskar Hindi |24 Nov 2020 6:00 PM IST
ओडिशा में सड़क दुर्घटना में 6 की मौत
हाईलाइट
- ओडिशा में सड़क दुर्घटना में 6 की मौत
भुवनेश्वर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के नयागढ़ जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं और दो नाबालिगों सहित छह लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि यह घटना जिले के शरणकुल इलाके के पास घटी, जहां पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और रोड पर चल रहे चार यात्रियों को चलाने रौंदते हुए बाइक को टक्कटर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो आदमी नीचे गिर गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   24 Nov 2020 11:30 PM IST
Tags
Next Story