हापुड़ में 6 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

6-year-old raped man arrested in Hapur
हापुड़ में 6 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
हापुड़ में 6 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

हापुड़, 14 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने के बाद हत्या का प्रयास करने वाले आरोपित को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक हापुड़, संजीव सुमन ने बताया, आरोपी छह अगस्त को छह वर्ष की मासूम को बहला फुसला कर ले गया था। 7 अगस्त को पुलिस ने बच्ची को रिकवर किया। बच्ची का इलाज मेरठ में चल रहा है। वह सकुशल है।

उन्होंने बताया कि 50 हजार के इनामी आरोपित दलपत को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई। वहां पर मुठभेड़ होने पर उसके पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। उपचार के बाद आरोपित को हापुड़ पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए काफी टीमें लगा रखी थीं।

पुलिस ने बच्ची के माता-पिता और पड़ोसियों के बयानों पर आधार पर तीन स्केच जारी किए थे। पुलिस का कहना है कि इन तीनों में से ही कोई आरोपी है।

वीकेटी/आरएचए

Created On :   14 Aug 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story