असम में 644 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया
- असम में 644 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया
गुवाहाटी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। असम के आठ प्रतिबंधित संगठनों से तालुक रखने वाले कुल 644 उग्रवादियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल के समक्ष गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया।
इनका संबंध उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, सीपीआई (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी से है।
आत्मसमर्पण करने वालों में 50 का संबंध उल्फा (आई) से, आठ नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) से और 178 आदिवासी ड्रैगन फाइटर (एडीएफ) से है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्कर ज्योति महंत ने इसे असम में उग्रवादी आत्मसमर्पण की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक करार देते हुए कहा कि 23 जनवरी को एक विशेष दिन के रूप में चिह्न्ति किया जाएगा।
उग्रवादियों ने पुलिस को 177 फायरआर्म, बड़ी मात्रा में कारतूस और अन्य विस्फोटक दिए।
मुख्यमंत्री सोनोवाल ने मुख्यधारा में इनका स्वागत करते हुए कहा कि वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दें। उन्होंने कहा कि उनके आत्मसमर्पण से देश में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।
Created On :   23 Jan 2020 8:01 PM IST