PM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी कल करेंगे मणिपुर दौरा, 2 साल पहले राज्य में भड़की थी जातीय हिंसा, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

- पीएम मोदी कल करेंगे मणिपुर दौरा
- चूड़ाचांदपुर में रखेंगे परियोजनाओं की आधारशिला
- मणिपुर में 1300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे में जाने वाले हैं। मणिपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा होने वाला है। सीएम सचिव पूनीत कुमार गोयल ने इम्फाल में बताया है कि, ये दौरा राज्य में शांति, समानता और विकास की राह में अच्छा काम करेगा। पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब पीएम मोदी पर सभी लोग लगातार निशाना साध रहे हैं।
पीएम मोदी करेंगे मणिपुर और मिजोरम का दौरा
बता दें, कुकी और मैतेई समुदाय के बीच दो साल पहले भड़की हिंसा के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा होगा। वे मणिपुर के साथ-साथ मिजोरम का भी दौरा करेंगे। मिजोरम में पीएम मोदी बैराबी-सैरांग रेलवे वाइन का उद्घाटन करेंगे। मणिपुर के चुराचंदपुर के पीस ग्राउंड से वे 7300 करोड़ रोपउ की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसके अलावा, इंफाल में भी पीएम मोदी 1200 करोड़ रुपए की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी आइजोल से दोपहर में करीब 12:15 बजे चुराचांदपुर पहुंचेंगे। वहां जाकर लोगों से बातचीत करेंगे। साथ ही वे राज्य में अन्य तरह-तरह की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीस ग्राउंड (जहां कुकी समुदाय ज्यादा है) में पीएम मोदी एक और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मिजरोम में होगी कड़ी सुरक्षा
पीएम मोदी के सभी कार्यक्रमों को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है। साथ ही इम्फाल, पीस ग्राउंड में बड़े-बड़े बिलबोर्ड लगाए गए हैं। जनता को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे चाबियां, पेन, पाी की बोतलें, बैग, रुमाल, छाता जैसी कई अन्य चीजें ना लाएं। साथ ही 12 साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
Created On :   12 Sept 2025 4:59 PM IST