मौसम अपडेट: दिल्ली में फिर से उमस का दिखेगा कहर, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम?

- दिल्ली में फिर से होगी भारी गर्मी
- यूपी-बिहार में बरसेंगे बादल
- जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है लेकिन रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। कुछ राज्यों में अब भी बादल तेजी से बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड जैसे कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी। इसी बीच दिल्ली में फिर से लोगों को उमस और भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर फिर से भारी गर्मी का दौर देखने को मिल सकता है। लोगों को फिर से उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बारिश भी नहीं होगी और ना ही किसी तरह का मौसम खराब होगा। दिल्ली के तापमान में आज भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में लोग गर्मी से परेशान रहने वाले हैं।
यूपी में कैसा रहने वाला है मौसम?
यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी में बादल बरसने का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच जैसे कई अन्य जिले शामिल हैं।
बिहार में भी बरसेंगे बादल
बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश के बीच तेज गरज और चमक भी देखने को मिल सकती है। राज्य के चंपारण, बांका, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सारण और सिवान के अलावा अन्य जिले भी शामिल हैं।
उत्तराखंड में कैसा रहने वाला है मौसम?
उत्तराखंड में आज और कल दोनों ही दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सुरक्षित जगहों पर ही रहें। साथ ही कई जिलों में बारिश के साथ गरज और चमक भी देखने को मिल सकती है। जिसमें देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, गड़वाल, उत्तर काशी, उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी, गढ़वाल, बागेश्वर जैसे कई जिले शामिल हैं।
Created On :   12 Sept 2025 12:14 PM IST