बिहार: 12वीं में 65 परसेंट स्टूडेंट्स फेल
![<![CDATA[65 percent students fails in 12th board in Bihar]]> <![CDATA[65 percent students fails in 12th board in Bihar]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/65-percent-students-fails-in-12th-board-in-bihar-1078_730X365.jpg)
टीम डिजिटल, पटना. बिहार में 12वीं क्लास के रिजल्ट में केवल 35 प्रतिशत ही पास हुए हैं, यानि 4,37,115 छात्र उत्तीर्ण हुए और बाकी फेल हो गए. इस साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में परीक्षा में शामिल हुए कुल 12,40,168 विद्यार्थियों में से महज 8.34 प्रतिशत यानि 1,03,460 छात्र फर्स्ट डिवीज़न में पास हुए, जबकि 2,93,260 यानि 23.65 प्रतिशत छात्र सेकेंड डिवीज़न, जबकि 40,395 छात्र थर्ड डिवीज़न से पास हुए.
पिछले साल इंटर टॉपर्स को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया था. इसके बाद इस घोटाले में संलिप्त रहने के आरोप में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बिहार की देशभर में किरकिरी हुई थी.
साइंस स्ट्रीम में इस साल जहां 30 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफल हो सके, जबकि पिछले साल 66 फीसदी छात्र पास हुए थे. कला संकाय में 37 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफलता पा सके, जबकि पिछले साल छात्रों का पास प्रतिशत 57 फीसदी था. हालांकि कामर्स संकाय में 73.76 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. पिछले साल 80 फीसदी छात्र पास हुए थे. आर्ट्स में 61 प्रतिशत छात्र यानि कुल 3,30,338 फेल हो गए, जबकि 35,975 यानि 6.74 प्रतिशत फर्स्ट डिवीज़न से पास हुए और 25 फीसदी यानि 1,33,773 छात्र सेकेंड डिवीज़न से पास हुए.
Created On :   31 May 2017 11:42 AM IST