65 साल के बुजुर्ग और कोरोना संक्रमति पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे वोट : चुनाव आयोग

65 years old and Corona contagion will be able to cast votes through postal ballot: Election Commission
65 साल के बुजुर्ग और कोरोना संक्रमति पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे वोट : चुनाव आयोग
65 साल के बुजुर्ग और कोरोना संक्रमति पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे वोट : चुनाव आयोग
हाईलाइट
  • 65 साल के बुजुर्ग और कोरोना संक्रमति पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे वोट : चुनाव आयोग

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस की चुनौती को देखते हुए बड़ी सुविधा दी है। अब 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित या फिर होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोग अपने वोट पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे। आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव और मध्य प्रदेश तथा गुजरात में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर यह घोषणा काफी अहम है।

इसके लिए चुनाव आयोग की सिफारिश पर चुनाव संचालन से जुड़े नियमों में संशोधन भी किया गया है। विधि और न्याय मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के परामर्श के बाद निर्वाचन संचालन नियम 1961 में संशोधन करते हुए नए नियमों का संक्षिप्त नाम निर्वाचनों का संशोधन नियम 2020 करार दिया गया है।

नई व्यवस्था के तहत अब 65 साल या इससे अधिक उम्र के लोग पोस्टल बैलट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं कोरोना संक्रमित और कोरोना का संदेह होने पर होम क्वारंटाइन में रहने वाले उन्हीं लोगों को यह सुविधा मिलेगी, जिनका सरकारी अस्पताल या कोविज 19 अस्पताल में इलाज चल रहा होगा। होम क्वारंटाइन वाले तभी पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे, जब वह सक्षम अधिकारी से प्रमाणित रिपोर्ट पेश करेंगे।

कोरोना काल में ही आगामी नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं इस बीच मध्य प्रदेश की खाली 24 विधानसभा सीटों और गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है। ऐसे में चुनाव आयोग से मतदाताओं को मिली यह सुविधा काफी अहम है। दरअसल, बुजुर्ग लोगों पर कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा दी है।

Created On :   2 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story