SPG अफसरों को सरकार का तोहफा, ड्रेस अलाउंस तीन गुना बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे खास और मजबूत सुरक्षा जेड प्लस में लगे SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) को केंद्र सरकार ने एक खास तोहफा दिया है। सरकार की ओर से इन अधिकारियों का वर्दी भत्ता बढ़ाया गया है। जो कि सातवें वेतन आयोग के बाद लागू हुआ है।
इस बढ़ोतरी से पहले इन अधिकारियों को 9,000 रुपए वार्षिक वर्दी भत्ता मिला करता था। अब इन SPG अफसरों को प्रति वर्ष ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान 27,800 रुपये और नॉन-ऑपरेशनल कार्यों के दौरान 21,225 रुपये वर्दी भत्ता मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की करते हैं सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपने हमेशा काली वर्दी वाले कुछ लोगों को देखा होगा। ये एसपीजी कमांडो होते हैं। फिलहाल इन कमांडोज की सुरक्षा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका गांधी को मिली हुई है।
क्या है SPG कमांडो
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक विशेष सुरक्षा दल बनाने की जरुरत महसूस हुई। जिसके बाद सन् 1988 में SPG का गठन किया गया। यह भारत सरकार के मंत्रिमण्डलीय सचिवालय के अधीन आईबी के एक विभाग के रुप में कार्य करता है। इसके कमांडोज देश के हर कोने में भारत के प्रधानमंत्री के साथ जाते हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह देश की सबसे आधुनिक और प्रोफेशनल सिक्योरिटी है। यह केवल देश के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराती हैं।
Created On :   9 Oct 2017 8:14 PM IST