पड़ोसी के बाथरूम की दीवार गिरने से 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
- पड़ोसी के बाथरूम की दीवार गिरने से 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुज इलाके में पड़ोसी की दीवार गिरने से एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। दीवार दरअसल पड़ोसी के अहाते में गिरी, जिसकी चपेट आकर व्यक्ति का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी साउथ वेस्ट, देवेंद्र आर्या ने कहा, घटना सोमवार की है, जब चौथे तल में स्थित बाथरूम की दीवार पास के घर के अहाते में ढह गई। वहां मौजूद दो लोग इसकी चपेट में आ गए और दोनों को इंडियन स्पाइनल इंजुरी सेंटर ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान प्रताप सिंह तंवर के रूप में हुई है। वहीं उसका बेटा सिद्धार्थ एक इंजीनियरिंग इंस्ट्रमेंट कंपनी चलाता है।
अधिकारी ने कहा, इमारत के मालिक पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पहले सरकारी नौकरी करता था और फिलहाल गुरुग्राम में किसी निजी कंपनी में काम कर रहा है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   18 Nov 2020 10:31 PM IST