ओडिशा : महानदी पुल से गिरी बस, 12 लोगों की मौत, 46 घायल
- इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है
- कई लोग घायल भी हुए हैं।
- ओडिशा के कटक में जगतपुर के पास एक बस पुल से नीचे गिर गई।
डिजिटल डेस्क, कटक। ओडिशा के कटक में जगतपुर के पास एक बस पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 46 लोग घायल हो गए। बस जगतपुर के पास महानदी के एक पुल पर से गुजर रही थी। इसी दौरान बस भैंस से टकरा गई, जिसके बाद संतुलन बिगड़ने से पुल से नीचे जा गिरी। पुलिस और रेस्क्यू टीम का मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
#UPDATE: 12 dead 46 injured in the incident where a bus fell from the Mahanadi bridge near Jagatpur in Cuttack, yesterday. The accident took place when the bus collided with a buffalo. Buffalo also died its body was recovered. #Odisha
— ANI (@ANI) November 20, 2018
#UPDATE: Death toll rises to 12 in the incident where a bus carrying around 30 passengers fell from the Mahanadi bridge near Jagatpur in Cuttack today. #Odisha pic.twitter.com/0YpDEYKWzd
— ANI (@ANI) November 20, 2018
जानकारी के अनुसार पुल पर पहुंचते ही बस भैंस से टकरा गई। इसके बाद ड्राइवर ने बस पर से संतुलन खो दिया और बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। आनन-फानन में पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इससे पहले 18 नवंबर को उत्तराखंड के डामटा में भी एक बस के खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। बस उत्तरकाशी से विकासनगर की ओर जा रही थी। डामटा के पास पहुंचते ही बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा था और बस 250 फुट नीचे खाई में गिर गई थी। हादसे के वक्त बस में 30 से 32 लोग सवार थे।
Created On :   20 Nov 2018 9:10 PM IST