कुपवाड़ा जिले में किया गया भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के दरदसन में बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि वन क्षेत्र में विशेष खुफिया सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था।
एक एके-47 राइफल और तीन ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बीएसएफ ने ट्वीट कर बताया, बीएसएफ के जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस ने विशिष्ट जानकारी पर, कुपवाड़ा जिले के दरदसन में संयुक्त खोज अभियान शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने राइफल 790 आरडीएस के साथ, 1 एके 47 , 01 साइलेंसर, 8 डेटोनेटर, 3 चीनी ग्रेनेड, 3 एंटीना और 1 कम्पास के साथ वायरलेस सेट राइफल बरामद की।
On the specific info of @BSF_Kashmir Troops of 172 Bn @BSF_India @JmuKmrPolice launched a joint search Ops in general area Dardssun forest, Kupwara recovered 01 AK 47 Rifle with 790 Rds, 01 Silencer, 08 Detonator, 03 Chinese grenade, 03 Wireless set with antenna 01 Compass. pic.twitter.com/i40eXGWDjA
— BSF Kashmir (@BSF_Kashmir) October 14, 2021
सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। यह साफ है कि हथियारों के जखीरे की बरामदगी घाटी में शांति और स्थिरता को पटरी से उतारने के आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर देगी।
(आईएएनएस)
Created On :   14 Oct 2021 2:31 PM IST