भोपाल में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
- भोपाल में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
भोपाल 22 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश शेखर लोधी घायल हुआ है, उसके पैर में गोली लगी है।
भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटे ने संवाददताओं को बताया कि शातिर बदमाश 20 हजार के इनामी शेखर लोधी को रातीबड़ क्षेत्र से गुजरते समय रोकने की कोशिश की तो उसने पहले भागने की कोशिश की और फिर पुलिस पर ही गोलियां दाग दी। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई, इसमें शेखर के पैर में गोली जा लगी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेखर छोला थाना क्षेत्र का बदमाश है और उसकी एक हत्या के प्रकरण में तलाश थी। उसके खिलाफ 18 प्रकरण दर्ज हैं।
Created On :   22 July 2020 11:30 AM IST