दिल्ली के नरेला और मंगोलपुरी में जूता फैक्ट्रियों में लगी आग, 15 दमकल गाड़ियां मौजूद

A fire broke out in two shoe factory in Delhi mangolpuri area
दिल्ली के नरेला और मंगोलपुरी में जूता फैक्ट्रियों में लगी आग, 15 दमकल गाड़ियां मौजूद
दिल्ली के नरेला और मंगोलपुरी में जूता फैक्ट्रियों में लगी आग, 15 दमकल गाड़ियां मौजूद

डिजिटल डेस्क। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दो जूता फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई है। मौके पर 15 दमकल की गाड़ियां आग बुझा रही हैं। आग इतनी भयंकर है कि दमकल कर्मियों को भारी मुस्किल आ रही है। इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। यह फैक्ट्री उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में स्थित है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस घटना से कुछ दिन पहले भी नरेला में जूता फैक्ट्री में आग लग गई थी। 

 

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के प्लास्टिक फैक्टरी में भी बीती देर रात अचानक आग लग गई। आग ने तीन मंजिला प्लास्टिक जूता चपल फैक्टरी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। 

 

 

हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय उसमें कोई मौजूद था या नहीं। वहीं, आग लगने से लाखों रुपए का सामान खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली के बवाना में 20 जनवरी को आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

 

इस घटना में बवाना मिल के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। हादसा इतना भयावक था कि इसमें कुल 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। आग से जिंदा जलने में 9 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की भी शामिल थी। इनके अलावा 7 पुरुषों की भी मौत हो गई थी। दो लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक पुरुष और एक महिला थी।  

Created On :   12 Feb 2018 12:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story