अकेली वृद्ध महिला के घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

A man killed old woman in satna
अकेली वृद्ध महिला के घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम
अकेली वृद्ध महिला के घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

डिजिटल डेस्क, सतना। एक वृद्ध महिला को घर में अकेली पाकर एक युवक जबरन घुस गया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। मृतक महिला सतना जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत पुतरी-चुआ गांव में अकेली रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया है कि 60 वर्षीय मृतका चंदा देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद गर्ग की बीती रात अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। वृद्धा गांव में अकेली रहती थी, उसका बेटा रामकृष्ण गर्ग सतना के मुख्त्यारंगज मोहल्ले में किराए से कमरा लेकर रहता है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद देर रात एसपी राजेश हिंगणकर और एसडीओपी नयागांव ने पुतरी-चुआ पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

चोरों को पहचान गई थी महिला

पुलिस के मुताबिक बीती रात मृतका चंदा देवी के घर में चोर घुसे थे। चोरी के दौरान आवाज हुई तो उसकी नींद खुल गई और चंदा ने चोरी के आरोपियों को पहचान लिया, जिसके बाद आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से धारदार हथियार से वृद्धा का गला रेत दिया। महिला को मौत के घाट उतारने के बाद चोरों ने घर का सारा सामान चुरा लिया। बुधवार को सुबह जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तो उसके भतीजा दिनेश गर्ग ने अंदर जाकर देखा तो वह चारपाई में मृत अवस्था में पड़ी थी। उसने फौरन इसकी जानकारी रामकृष्ण के साथ बरौंधा थाने में दी। सूचना के आधार पर पुलिस मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जुलाई के महीने में चौथी चोरी

बरौंधा थाना क्षेत्र के पुतरी-चुआ गांव में जुलाई के महीने में यह चौथी चोरी की घटना हुई है। गांव में लगातार हो रही चोरियों के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। लगातार हो रही घटनाओं के बाद लोगों द्वारा पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए गए हैं। बड़ी बात तो यह है कि पुलिस एक भी चोरी के आरोपियों को पकडऩे में नाकाम रही है। बीती रात हुई इस घटना के बाद तो लोग और दहशत में हैं।

Created On :   27 July 2017 2:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story