नाबालिग बेटी करती थी दोस्त से बात, पिता ने रेत दिया गला

A minor daughter killed by his father in karawal nagar delhi
नाबालिग बेटी करती थी दोस्त से बात, पिता ने रेत दिया गला
नाबालिग बेटी करती थी दोस्त से बात, पिता ने रेत दिया गला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी के करावल नगर इलाके में बीते दिनों एक 13 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में उसके पिता सुदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटी के एक लड़के से मिलने पर आरोपी पिता को ऐतराज था। इसलिए उसने बेटी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। नॉर्थ-ईस्ट के डीसीपी ए. के. सिंघला ने बताया कि सुदेश (40) करावल नगर इलाके में ही दूध की डेयरी चलाता है।

 

 

बेटी का पीछा करते गया था पिता

सुदेश ने बताया कि 7वीं में पढ़ने वाली बेटी 7 मार्च की शाम को घर से मोमोज लेने की बात कहकर गई थी। आमतौर पर अपने छोटे भाई को साथ लेकर जाती थी, लेकिन उस दिन नहीं ले गई। सुदेश को शक होने पर पीछा किया तो बेटी घर से थोड़ा आगे एक लड़के से मिलती दिखाई दी। उसे देखकर लड़का भाग गया, लेकिन सुदेश ने बेटी को बाइक पर बैठाया और ट्रॉनिका सिटी ले जाकर चाकू से गर्दन रेतकर उसकी हत्या कर दी। वहां गड्ढे में शव को फेंकने के बाद घर आ गया।

 

पूछताछ में उगला सच

इसके बाद उसने शाम 5:45 बजे बेटी के लापता होने की थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। इस बीच शुक्रवार सुबह लड़की के पिता ने ही बेटी के शव को ट्रॉनिका सिटी से खोज निकाला। मामले की सूचना यूपी पुलिस को दी गई, जिसने करावल नगर थाना पुलिस को जानकारी दी। खोजबीन शुरू की गई तो एक सीसीटीवी में लड़की बाइक पर बैठी हुई जाती दिखी। बाइक और हेल्मेट आदि लड़की के पिता जैसे लग रहे थे। पुलिस ने लड़की के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।

 

आरोपी पिता ने बताया कि उसी ने बेटी की हत्या की है, क्योंकि उसे किसी और लड़के से उसका बात करना पसंद नहीं था। उसका इरादा लड़के को मारने का था, लेकिन लड़का भाग गया। इसके बाद उसने इस किस्से को खत्म करने की ठानी और बेटी को बाइक पर बैठाकर ट्रॉनिका सिटी ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, बाइक और हेल्मेट बरामद कर लिया है।
 

Created On :   11 March 2018 10:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story