मोबाइल पर तेज आवाज में बात करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोबाइल पर तेज आवाज में बातचीत करना एक शख्स को भारी पड़ गया। तेज आवाज से परेशान पड़ोसी ने ही उसको पीट पीटकर मार डाला। मामला भिवंडी के कैलाश नगर इलाके का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम आशीष कुमार जैस्वार (25) है। दरअसल जैस्वार मोबाइल पर अपनी पत्नी से बात कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला संजय राठौड घर के बाहर एक 9 साल के बच्चे को जोर जोर से आवाज देकर बुला रहा था। नाराज जैस्वार ने राठौड को चुप रहने को कहा जिससे उसे फोन पर बात करने में परेशानी न हो।
बेट से राठौड पर हमला
राठौड ने बच्चे को आवाज देना जारी रखा। इससे नाराज जैस्वार ने क्रिकेट खेलने के बेट से राठौड पर हमला कर दिया। जैस्वार ने बेट से राठौड के सिर पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राठौड को पहले नजदीकी इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया और बाद में तबीयत और बिगड़ने पर मुंबई से सायन अस्पताल में भेज दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद राठौड के परिवार ने मामले की शिकायत नारपोली पुलिस से की। सीनियर इंस्पेक्टर एसजी जाधव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
हिस्सा न देने पर बेटे ने मां पर किया चाकू से हमला
घर बेचने के बाद मिले पैसे में हिस्सा न देने से नाराज एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी मां पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना मुंबई के मानखुर्द इलाके की है। पुलिस ने आरोपी बेटे मोहम्मद अली समशू शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र नगर में रहने वाली रशीदा शेख (50) ने अपना घर बेंचा था, लेकिन आरोपी बेटा इस बात से नाराज था कि रशीदा उसे मिली रकम में हिस्सा देने को तैयार नहीं थी। बुधवार शाम इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद रशीदा पर उसके बेटे ने घर में रखे चाकू गले और सीने पर वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 506(2), 504 के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   24 May 2018 7:58 PM IST