नजर हटी दुर्घटना घटी, कर रही थी पोल डांस धड़ाम से गिरी, देखें VIDEO

By - Bhaskar Hindi |3 Sept 2017 10:38 AM IST
नजर हटी दुर्घटना घटी, कर रही थी पोल डांस धड़ाम से गिरी, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एक सेकेंड की लापरवाही आपको क्या से क्या कर सकती है इसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। पोल ड़ांस कर रही ये महिला अच्छा डांस करते-करते कुछ ज्यादा ही overconfident हो गई जिसका नतीजा उसे बाद में देखने को मिला।
जमीन पर पैर न रखने वाली जब आकर ‘गिरी’जमीन पर
पोल डांस को तभी अच्छा माना जाता है जब ड़ांस करने वाली काफी देर बिना जमीन पर पैर रखे पोल पर ही करतब दिखाती है। कुछ यही इस महिला ने भी सोचा , लेकिन काफी अच्छा करने के बाद misbalance होकर वो जोर से जमीन पर आकर गिरी।
क्लबों में किया जाता है पोल डांस
पोल डांस एक विदेशी डांस है जो ज्यादातर नाईट क्लबों में देखने को मिलता है। ये डांस वंहा रहने वाले काफी महिलाओं के रोजगार का जरिया भी है।
Created On :   3 Sept 2017 3:58 PM IST
Next Story