दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर आजादी के जश्न में डूबे युवकों का हुड़दंग, हाथों में लाठियां लेकर किया हाइवे बाधित

A riot of youths immersed in the celebration of independence on Delhi-Meerut Expressway, blocked the highway
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर आजादी के जश्न में डूबे युवकों का हुड़दंग, हाथों में लाठियां लेकर किया हाइवे बाधित
नई दिल्ली दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर आजादी के जश्न में डूबे युवकों का हुड़दंग, हाथों में लाठियां लेकर किया हाइवे बाधित
हाईलाइट
  • हुड़दंग देख कई गाड़ियों ने हाइवे को बदलते हुए सर्विस लेन का इस्तेमाल किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हालांकि दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की हुई थी, लेकिन तमाम सुरक्षा के बीच यह युवक हाथों में लाठियां लिए और गाड़ियों में पुलिस का सायरन बजाकर बीच हाइवे पर आजादी का जश्न मनाते दिखे। इन सभी युवकों ने करीब दर्जन भर गाड़ियों को मुख्य हाइवे के बीच लगाकर आवगमन को बाधित कर दिया और हाइवे पर ही नृत्य करते भी नजर आए। इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक हाइवे बाधित हो गया और दिल्ली से मेरठ की ओर आ रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। युवकों के इस हुड़दंग को देख कई गाड़ियों ने हाइवे को बदलते हुए सर्विस लेन का इस्तेमाल किया और बाधित हाइवे से निकलने का प्रयास किया।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Aug 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story