स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत

A student dies after being thrown off from school building in UP
स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत
स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत

डिजिटल डेस्क, देवरिया। स्टूडेंट्स अब स्कूल में सुरक्षित नहीं रहे। शायद यही वजह है कि बीते एक सप्ताह में लगातार स्टूडेंट्स की मौत और घायल होने की खबरें आ रही हैं। प्रद्युम्न को अभी लोग भूले भी नहीं हैं कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्कूल भवन की तीसरी मंजिल से कक्षा 9वीं की स्टूडेंट की गिरने का मामला सामने आया है। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उसे पीछे से धक्का दिया गया है। हालांकि फिलहाल मामला जांच में है। 

पीछे से दिया गया धक्का 

मामला शहर के माॅन्टेसरी स्कूल का है। बच्ची के पिता का कहना है कि इस घटना की सूचना देने के लिए कोई टीचर नहीं, बल्कि स्कूल के छात्र घर आए थे। जब मैं वहां गया था तब उसे मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा था। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने इसी बीच बताया कि किसी ने उसे पीछे से धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वह नीचे आ गिरी।

कर दिया रेफर 

घटना के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए सिटी मोंटेसरी स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि लड़की को पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।  

सीसीटीवी बंद 

उन्होंने कहा कि हम लड़की को तुरंत अस्पताल ले गए और उसके माता-पिता को भी बताया। लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका। वहीं ये मामले में ये भी बात सामने आई है कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे कुछ दिनों तक काम नहीं कर रहे थे। घटनाक्रम में बच्ची के पिता के परिजन खासे आक्रोशित हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। 
 

Created On :   19 Sept 2017 10:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story