23 साल के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का कातिल लश्कर आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ हो रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार मारा गया आतंकी वही है जिसने मई में लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या की थी। आंतकी का नाम इशफाक है और वो लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना ने कुलगाम के तांत्रीपोरा में अभियान शुरू किया था। आतंकी इशफाक को 62 राष्ट्रीय रइफल और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मार गिराया। इशफाक के बाद अब सुरक्षा बलों को उसके साथियों की तलाश है। मुठभेड़ को देखते हुए शोपियां और कुलगाम जिलों में इंटरनेट सेवा बंद दी गईं।
मई में की गई थी लेफ्टिनेंट उमर की हत्या
लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का 9 मई 2017 की रात जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में उनके रिश्तेदार के घर से अपहरण कर लिया गया था। जिस समय पर उनका अपहरण किया गया तब वह ड्यूटी से छुट्टी पर थे और निहत्थे थे। वे अपने रिश्तेदार के घर एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए आए थे। महज 23 साल की उम्र में उमर की आतंकियों ने गोली मारकर उमर की हत्या कर दी थी उमर की हत्या का मकसद कश्मीरी युवकों को सेना में जाने से रोकना था। दिसंबर 2016 में ही उमर ने ट्रेनिंग पूरी की थी।


Created On :   2 Sept 2017 11:53 AM IST