आज से भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, मिशन -2019 के लिए रोडमैप होगा तैयार

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से रणनीति बनाने में जुट गई है। मिशन 2019 समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार अभी से एक्शन मोड में है। इसी को लेकर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज से 2 दिवसीय बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जा रही है। आज से शुरू हो रही बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, सभी विधायकों, पार्षदों और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों समेत 2000 नेताओं को बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम आयोजन के लिए दिल्ली प्रदेश में समन्वय करने की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी गई है। बीजेपी की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह के समापन के मौके पर आयोजित की जा रही है। बैठक के दूसरे दिन 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। कयास लगाए जा रहे है कि संबोधन आने वाले समय में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेगा।
25 सितंबर को भाजपा के वैचारिक पुरुष और जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 101वां जन्मदिन भी है। इसी दिन दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष का समापन अवसर भी होगा। बैठक के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा जिसमें रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे को शामिल किए जाने की संभावना है। इसके अलावा वस्तु एवं सेवा कर (GST) से आए आर्थिक बदलाव, नोटबंदी के कारण बदली परिस्थितियों पर भी चर्चा संभव है।
2000 प्रतिनिधि होंगे शामिल
बैठक की एक मुख्य खासियत यह भी होगी कि इसमें सभी चुने हुए प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सोमवार को दूसरे दिन की बैठक में कोर ग्रुप के नेताओं के अलावा भाजपा के सभी 1400 विधायक, 337 सांसद और पार्षद शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में 2000 से अधिक प्रतिनिधि भी शरीक होंगे।
Created On :   24 Sept 2017 1:20 PM IST