PNB घोटाला : रात में गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट पहुंची महिला अधिकारी, CBI के खिलाफ याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक के साढ़े 11 हजार करोड रुपए के घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के फर्म में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में महिला कर्मचारी कविता मानकीकर ने दावा किया है कि CBI ने नियमों के विरुध्द उसे गिरफ्तार किया है।
रात 8 बजे हुई थी गिरफ्तार
याचिका में कविता ने कहा है कि CBI के अधिकारियों ने उसे 20 फरवरी 2018 को रात आठ बजे गिरफ्तार किया है। जबकि कानून के मुताबिक सूर्यास्त के बाद महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। कविता को इस मामले के आरोपी विपुल अंबानी सहित पांच लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे जेल में हैं। कविता मोदी की सहायक के रुप में काम करती थी और वे मोदी के तीन फर्म की अथाराइज सिग्नेचरी थी। जिसमे डायमंड आर यूएस, स्टीलर डायमंड व सोलर एक्सपोर्ट का समावेश है।
गिरफ्तारी को नियमों के विपरीत बताया
कविता के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि हमने याचिका में मांग की है मेरी मुवक्किल की गिरफ्तारी को नियमों के विपरीत व असंवैधानिक ठहराया जाए। सोमवार को जस्टिस नितिन सांब्रे के सामने याचिका का उल्लेख किया गया। जस्टिस ने 12 मार्च को याचिका पर सुनवाई रखी है। CBI के मुताबिक कविता ने बैंक से पास किए गए आवेदन में गलत तरीके से हस्ताक्षर किए हैं। गौरतलब है कि 31 जनवरी को CBI ने मोदी व उसके चाचा मेहुल चोकसी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Created On :   6 March 2018 12:19 AM IST