कलयुगी मां की करतूत, 25 दिन की मासूम को कूड़ेदान में फेंका
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। जरा सोचिए उस मासूम पर क्या बीती होगी, जिसे उसकी मां ने महज 25 दिन भी पालने की जहमत नहीं उठाई हो। दिल्ली के विनोद नगर इलाके में ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां एक मां ने अपनी ही बेटी को सिर्फ इसलिए कूड़े के ढेर में फेंक दिया। इतना ही नहीं इस कलयुगी मां ने बेटी के गुम हो जाने का नाटक भी किया, ताकि उस पर कोई शक न करे। पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है।
बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, एक राहगीर को कूड़ेदान से मासूम के रोने की आवाज आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। मासूम के सिर पर गंभीर चोटें लगी थी। उसके सिर का ऑपरेशन किया गया, लेकिन बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक बच्चे ने पुलिस को नवजात के माता-पिता के घर का पता बताया। पुलिस पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी नेहा तिवारी (25) ने बताया कि उसे बच्ची को पालने में काफी दिक्कत हो रही थी इसलिए उसने मासूम को कूड़े में फेंक दिया।
महिला की पहली संतान थी बच्ची
बता दें कि जब महिला ने यह कदम उठाया उस वक्त घर में कोई नहीं था। उसका पति व सास कहीं गए हुए थे। पुलिस आरोपी व परिवार वालों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।मूलरूप से कानपुर निवासी नेहा तिवारी अपने पति सौरभ तिवारी के साथ ई-132, गली नंबर-पांच, ईस्ट विनोद नगर में रहती है। सौरभ ट्रेवल एजेंट हैं और घर से ही काम करते हैं, जबकि नेहा गृहिणी है। बच्ची की देखभाल के लिए सौरभ की मां भी कानपुर से दिल्ली आई थीं। सौरभ-नेहा की यह पहली संतान थी। शुक्रवार शाम सौरभ अपनी मां के साथ कहीं बाहर गए थे। शाम करीब 7:15 बजे जब लौटे तो दरवाजा बाहर से बंद था। तभी नेहा रोते हुए पहुंची और बच्ची नहीं मिलने की जानकारी दी।
Created On :   25 Feb 2018 2:23 PM IST