आधार डेटा लीक खुलासा : जर्नलिस्ट पर FIR मामले में रविशंकर प्रसाद ने दी यह सफाई

Aadhaar data leak: Ravi Shankar Prasad clarification on FIR against journalist
आधार डेटा लीक खुलासा : जर्नलिस्ट पर FIR मामले में रविशंकर प्रसाद ने दी यह सफाई
आधार डेटा लीक खुलासा : जर्नलिस्ट पर FIR मामले में रविशंकर प्रसाद ने दी यह सफाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आधार डेटा लीक का खुलासा करने वाली जर्नलिस्ट पर हुई FIR के बाद केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सफाई पेश की है। केन्द्रीय मंत्री ने इस मामले में जर्नलिस्ट पर FIR की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि FIR खुलासा करने वाली जर्नलिस्ट पर नहीं, बल्कि अज्ञात शख्स के ऊपर की गई है। सोमवार को इस मामले में सफाई पेश करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया।

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, "सरकार प्रेस की आजादी के साथ ही देश के विकास की राह में आधार की सुरक्षा और सुचिता के लिए प्रतिबद्ध है। एफआईआर अज्ञात शख्स के खिलाफ की गई है। मैंने यूआईडीएआई को सुझाव दिया है कि वह ट्रिब्यून और उसके पत्रकार को सुझाव दे कि वो असली आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस की मदद करें।’
 


रविशंकर प्रसाद के ट्वीट के बाद यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भी ट्वीट किया। UIDAI ने रविशंकर प्रसाद के ट्वीट की लिंक के साथ ही लिखा, "UIDAI प्रेस की आजादी के लिए प्रतिबद्ध है। हम ट्रिब्यून अखबार और खबर का खुलासा करने वाली पत्रकार से अपील करेंगे कि वे आधार डेटा लीक करने वाले असली दोषियों तक पुलिस को पहुंचाने में मदद करें। अगर अखबार और उनके पत्रकार के पास इस पर कोई सुझाव हो तो वे हमसे साझा कर सकते हैं।"

 


बता दें कि द ट्रिब्यून ने अपनी एक रिपोर्ट में आधार नंबर सेफ नहीं होने का दावा किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्होंने खुद एक ट्रेडर से 100 करोड़ आधार की जानकारी खरीदी है। इस मामले में आधार लीक का खुलासा करने वाली जर्नलिस्ट पर ही FIR दर्ज करने की खबरें थी, जिस पर मीडिया संस्थानों ने आपत्ति जताई थी।

Created On :   8 Jan 2018 10:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story