आधार डेटा लीक खुलासा : जर्नलिस्ट पर FIR मामले में रविशंकर प्रसाद ने दी यह सफाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आधार डेटा लीक का खुलासा करने वाली जर्नलिस्ट पर हुई FIR के बाद केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सफाई पेश की है। केन्द्रीय मंत्री ने इस मामले में जर्नलिस्ट पर FIR की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि FIR खुलासा करने वाली जर्नलिस्ट पर नहीं, बल्कि अज्ञात शख्स के ऊपर की गई है। सोमवार को इस मामले में सफाई पेश करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया।
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, "सरकार प्रेस की आजादी के साथ ही देश के विकास की राह में आधार की सुरक्षा और सुचिता के लिए प्रतिबद्ध है। एफआईआर अज्ञात शख्स के खिलाफ की गई है। मैंने यूआईडीएआई को सुझाव दिया है कि वह ट्रिब्यून और उसके पत्रकार को सुझाव दे कि वो असली आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस की मदद करें।’
Govt. is fully committed to freedom of Press as well as to maintaining security sanctity of #Aadhaar for India"s development. FIR is against unknown. I"ve suggested @UIDAI to request Tribune it"s journalist to give all assistance to police in investigating real offenders.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) January 8, 2018
रविशंकर प्रसाद के ट्वीट के बाद यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भी ट्वीट किया। UIDAI ने रविशंकर प्रसाद के ट्वीट की लिंक के साथ ही लिखा, "UIDAI प्रेस की आजादी के लिए प्रतिबद्ध है। हम ट्रिब्यून अखबार और खबर का खुलासा करने वाली पत्रकार से अपील करेंगे कि वे आधार डेटा लीक करने वाले असली दोषियों तक पुलिस को पहुंचाने में मदद करें। अगर अखबार और उनके पत्रकार के पास इस पर कोई सुझाव हो तो वे हमसे साझा कर सकते हैं।"
UIDAI is committed to the freedom of Press. We"re going to write to @thetribunechd @rachnakhaira to give all assistance to investigate to nab the real culprits. We also appreciate if Tribune its journalist have any constructive suggestion to offer. https://t.co/H3OtQSiFeJ
— Aadhaar (@UIDAI) January 8, 2018
बता दें कि द ट्रिब्यून ने अपनी एक रिपोर्ट में आधार नंबर सेफ नहीं होने का दावा किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्होंने खुद एक ट्रेडर से 100 करोड़ आधार की जानकारी खरीदी है। इस मामले में आधार लीक का खुलासा करने वाली जर्नलिस्ट पर ही FIR दर्ज करने की खबरें थी, जिस पर मीडिया संस्थानों ने आपत्ति जताई थी।
Created On :   8 Jan 2018 10:08 PM IST