आपकी प्रायवेसी खतरे में ! होम मिनिस्ट्री का बयान-हमारे कंट्रोल में नहीं डाटाबेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड का डाटाबेस हमारे कंट्रोल में नहीं है। यह बात होम मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने शुक्रवार को कही। संसदीय स्थायी समिति के आधार से जुड़े सवालों पर अधिकारियों ने यह जवाब दिया।
पी चिदम्बरम की अध्यक्षता में होम मिनिस्ट्री से जुड़े अफेयर्स की संसदीय स्थायी समिति ने आधार से जुड़े प्राइवेसी के खतरों पर लोगों की चिंताएं होम मिनिस्ट्री के उच्च अधिकारियों के सामने रखी और जानना चाहा कि हर मामले में आधार की अनिवार्यता से कहीं लोगों की प्राइवेसी खतरे में ना पड़ जाए। इस पर अधिकारियों ने यह कहते हुए कन्नी काट ली कि आधार का डाटाबेस हमारे कंट्रोल में नहीं है और इसलिए वे इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।
इस दौरान संसदीय समिति ने होम मिनिस्ट्री के अधिकारियों के सामने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी उठाया। इस पर अधिकारियों ने समिति को देश की रक्षा के लिए उठाए जा रहे हर आवश्यक कदम के बारे में बताया। होम मिनिस्ट्री के अधिकारियों के साथ संसदीय समिति की अगली बैठक 27 जुलाई को होनी है। इस बैठक में अधिकारी, संसदीय समिति के इन सवालों पर विस्तृत रूप से प्रजेंटेशन देंगे।
Created On :   21 July 2017 10:23 PM IST