दिल्ली में एक और आंदोलन की तैयारी में AAP, विधायक ने वीडिया जारी कर दिया न्योता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक और आंदोलन की तैयारी में है। यह आंदोलन रविवार (24 जून) से शुरू होगा। इस बार का आंदोलन पेड़ों को कटने से बचाने लिए किया जाएगा। दिल्ली के AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने लोगों से इस आंदोलन में जुड़ने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है, "केन्द्र सरकार दिल्ली में 17000 पेड़ काटने जा रही है, इन पेड़ों को बचाने के लिए हम रविवार 24 जून शाम से चिपको आंदोलन शुरू करेंगे, आप सभी इन पेड़ों को बचान के लिए आंदोलन में जरूर शामिल हो।"
Save Delhi Save Trees
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 23, 2018
Chipko Andolan
24 June Sunday 5:00 PM
Near Sarojini Nagar Police Station pic.twitter.com/5akTYscykQ
वीडियो में सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं, "साउथ दिल्ली में काफी हरियाली है, लेकिन केन्द्र सरकार अब इस हरियाली को उजाड़ना चाहती है। सरकार यहां 17000 पेड़ काटकर सरकारी अधिकारियों के लिए फ्लैट बनवाना चाहती है। ये पेड़ हमारे जीने के लिए बेहद जरूरी हैं। यह हमारे फेफड़े हैं, अगर ये काट दिए गए तो दिल्ली में रहना भी मुश्किल हो जाएगा। इन्हें बचाने के लिए हम रविवार (24 जून) को शाम पांच बजे सरोजिनी नगर थाने के पास आंदोलन करेंगे। हम किसी भी कीमत पर दक्षिणी दिल्ली में पेड़ काटने नहीं देंगे। आप सभी इस आंदोलन में हमारा साथ दें।"
गौरतलब है कि केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने दक्षिणी दिल्ली के सरोजनी नगर और उसके आसपास करीब 14000 पेड़ काटे जाने की बात कही थी। इसी को लेकर AAP विधायक ने चिपको आंदोलन शुरू करने की बात कही है। केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने इस मामले में बताया है कि वन विभाग और पर्यावरण विभाग को इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए। निः संदेह राज्य सरकार को भी इस मामले में ध्यान देना चाहिए।
The state government should look into the matter. Forest department Environment department have to look after all the environmental concerns: Dr Harsh Vardhan, Union Minister on over 14000 trees cut in around Sarojini Nagar. #Delhi pic.twitter.com/j7RyRKEYcG
— ANI (@ANI) June 23, 2018
Created On :   23 Jun 2018 6:43 PM IST