AAP के Ex MLA ने मनोज तिवारी को बताया 'नचनिया अध्यक्ष'

aap ex mla anil vajpayee derrogatory comment on bjp mp manoj tiwari
AAP के Ex MLA ने मनोज तिवारी को बताया 'नचनिया अध्यक्ष'
AAP के Ex MLA ने मनोज तिवारी को बताया 'नचनिया अध्यक्ष'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक अनिल वाजपेयी ने दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को "नचनिया अध्यक्ष" कहा। सीलिंग के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए वाजपेयी ने मनोज तिवारी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया। अनिल वाजपेयी राष्ट्रपति द्वारा अयोग्य करार दिए गए 20 आप विधायकों में शामिल हैं।

बता दें कि बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी अभिनेता और मशहूर भोजपुरी गायक हैं। राजनीति के साथ-साथ मनोज तिवारी कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं। दिल्ली में बिहार से आने वाले बड़ी आबादी रहती है इसी के मद्देनजर प्रवासियों के वोट को साधने के लिए बीजेपी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में सीलिंग के विरोध में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और पूर्व विधायकों ने शुक्रवार को राउस एवेन्यू दफ़्तर से लेकर सिविक सेंटर तक पोस्टर हाथों में लेकर नारेबाजी की और मार्च निकाला। सीलिंग का विरोध करते हुए आप के प्रदर्शनकारी सिविक सेंटर के भीतर पहुंच गए और नारेबाज़ी करने लगे। आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी से सीलिंग के मसले की दोबारा समीक्षा करने की अपील की है।

आम आदमी पार्टी के पार्षद सीलिंग वाले ताले की माला पहनकर सिविक सेंटर पहुंचे और बीजेपी पर कन्वर्जन चार्ज के नाम वसूली करने का आरोप लगाया। 

Created On :   27 Jan 2018 7:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story