शाहिद अफरीदी के विवादित ट्वीट पर कुमार विश्वास का करारा जवाब

aap leader kumar vishvas gave reply to pakistani crickter shahid afridi
शाहिद अफरीदी के विवादित ट्वीट पर कुमार विश्वास का करारा जवाब
शाहिद अफरीदी के विवादित ट्वीट पर कुमार विश्वास का करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्‍मीर को लेकर विवादास्‍पद बयान दिया था। इसके बाद रोज नए विवाद सामने आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटरों द्वारा दिए गए करारा जवाब के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने भी अफरीदी को आड़े हाथों लिया है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे भाई शाहिद अफरीदी उम्‍मीद है कि अमेरिकी एयरपोर्ट पर बिना वस्‍त्र वाले समारोह में शामिल होने के बाद आपके प्रधानमंत्री को चीन से एक जोड़ा नया कपड़ा मिल गया होगा। आप जल्‍द ठीक हो जाएं इसके लिए शुभकामनाएं।’ इससे पहले भारत रत्‍न से सम्‍मानित दिग्‍गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी शाहिद अफरीदी को माकूल जवाब दिया था। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने कहा था, ‘हमारे पास देश चलाने के लिए योग्‍य लोग मौजूद हैं। किसी बाहरी को जानने या हमें ये बताने की जरूरत नहीं कि क्‍या करना है।’

बता दें कि मोहम्‍मद कैफ ने ट्वीट कर कहा था, ‘पैसा बोलता है। कल्‍पना भी नहीं कर सकता कि अगर आईपीएल में पाकिस्‍तानी खिलाड़ी खेल रहे होते तो अफरीदी ऐसा कमेंट करते। इसकी जगह सबसे पहले उस बात की निंदा होनी चाहिए जिसके कारण पाकिस्‍तानी खिलाड़ि‍यों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं मिली है। वह है पाकिस्‍तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ और अलगाववादियों का पाकिस्‍तान द्वारा समर्थन किया जाना। हम शांति और प्रेम की इच्‍छा रखते हैं, मगर शांति दोनों तरफ से आती है।’

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालात दुखद और चिंताजनक हैं। वहां पर दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है। इसका मकसद आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को कुचलना है, आश्चर्य होता है कि UN और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं। ये संस्थाएं खूनखराबा रोकने के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं कर रही हैं।’ शाहिद के इस ट्वीट से जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्‍ठ नेता फारूक अब्‍दुल्‍ला ने भी सहमति जताई थी।

 

Created On :   6 April 2018 9:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story