कुमार विश्वास का केजरीवाल पर निशाना- आत्ममुग्ध बौनों ने वैकल्पिक राजनीति को तबाह कर दिया

AAP leader Kumar Vishwas has targeted Kejriwal on by poll results
कुमार विश्वास का केजरीवाल पर निशाना- आत्ममुग्ध बौनों ने वैकल्पिक राजनीति को तबाह कर दिया
कुमार विश्वास का केजरीवाल पर निशाना- आत्ममुग्ध बौनों ने वैकल्पिक राजनीति को तबाह कर दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है। यहां तीनो उपचुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी के प्रत्याशी को भारी अंतर से हराया है। इन नतीजों को देखते हुए कवि और आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट के जरिए "आप" के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा है। दरअसल आप भी राजस्थान में काफी सक्रीय है। इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करने जा रही है। केजरीवाल यहां आगामी चुनावों में अपनी जीत का दावा भी कर चुके हैं।

यहां हुए तीनों उपचुनावों में आप ने अपने प्रत्याशी तो खड़े नहीं किए लेकिन इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस का ही बोलबाला रहा। यह देखते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, "आज का #RajasthanByPolls निर्णय यही सूचित कर रहा है कि देश शायद फिर एक बार ,इन्हीं दोनों पारंपरिक दलों के चंगुल में फँस गया है. करोड़ों लोगों द्वारा देखे गए नई वैकल्पिक राजनीति की संभावनाओं के स्वप्न को ,असुरक्षा-बोध ग्रसित आत्ममुग्ध बौनों ने अगले 20-30 साल के लिए तबाह कर ही दिया।"

विश्वास के इस ट्वीट को राजस्थान में आप की सक्रीयता और केजरीवाल के दावों के विपरीत देखा जा रहा है। ट्वीट में विश्वास ने वैकल्पिक राजनीति के रूप में आम आदमी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने राजनीति के विकल्प को अपनी आत्ममुग्धता के चलते खत्म कर दिया। यहां उनका सीधा-सीधा इशारा केजरीवाल की ओर था।

Created On :   1 Feb 2018 9:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story