राज्यसभा जाएंगे AAP नेता संजय सिंह ! दो नामों पर चर्चा जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से राज्यसभा में अपनी सीट पक्की करने में आम आदमी पार्टी के कईं नेता लगे हुए हैं। इसी बीच AAP के अंदरूनी सूत्रों से जानकारी हासिल हुई है कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए AAP में एक नाम तय हो गया है और यह नाम AAP प्रवक्ता संजय सिंह का है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजय सिंह का नाम राज्यसभा के लिए लगभग तय किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि संजय सिंह को पार्टी हाईकमान ने दस्तावेज जुटाकर नामांकन भरने के लिए तैयार रहने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संजय सिंह 4 जनवरी को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं बाकी 2 राज्यसभा सीटों के लिए अभी AAP में घमासान जारी है और इन सीटों के लिए अभी किसी भी नेता के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। बता दें कि कुमार विश्वास भी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपना पूरा जोर राज्यसभा के लिए लगाए हुए हैं, लेकिन उनका राज्यसभा में जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। AAP हाईकमान ही उनकी राह में रोड़ा बना हुआ है। अपनी राज्यसभा उम्मीदवारी पर खतरा मंडराते देख कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर लगातार AAP हाईकमान को निशाना भी बना रहे हैं।
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के भीतर कुमार विश्वास को लेकर चल रही जंग "AAP" दफ्तर से सड़क तक पहुंच गई थी। कुमार विश्वास के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी ऑफिस पहुंचकर अपने तंबू गाड़ दि थे। समर्थक कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने को लेकर हंगामा कर रहे थे। इस बीच कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की थी। साथ ही उन्होंने AAP हाईकमान पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, "मैनें AAP सब से सदा कहा है,पहले देश,फिर दल,फिर व्यक्ति। पार्टी मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज,Back2Basic,पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें,मेरे हित-अहित के लिए नहीं। स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है।"
मैनें AAP सब से सदा कहा है,पहले देश,फिर दल,फिर व्यक्ति@AamAadmiParty मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज,Back2Basic,पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें,मेरे हित-अहित के लिए नहीं.स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है
Created On :   30 Dec 2017 5:08 PM IST