CS मारपीट मामला: AAP विधायक बोले- काम न करने वाले अफसरों की ठुकाई सही

AAP mla Balyan says, officers who doesnt work should be beaten
CS मारपीट मामला: AAP विधायक बोले- काम न करने वाले अफसरों की ठुकाई सही
CS मारपीट मामला: AAP विधायक बोले- काम न करने वाले अफसरों की ठुकाई सही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार और दिल्ली के अफसरों के बीच ठना विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान ने इस विवाद को और भड़काने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि काम न करने वाले अफसरों को ठोका ही जाना चाहिए। अरविन्द केजरीवाल की एक रैली के दौरान विधायक ने कहा, "मुख्य सचिव के साथ जो हुआ और जो इन्होने झूठे आरोप लगाए हैं तो मैं तो कहता हूं कि ऐसे अधिकारियों को ठोकना ही चाहिए।" बाल्यान ने कहा, "जो अधिकारी आम आदमी के काम को रोक कर बैठे हैं ऐसे अधिकारियों के साथ ऐसा ही सुलूक करना चाहिए।"

आप की मुश्किलें बढ़ीं 

केजरीवाल आवास पर मुख्य सचिव से हाथापाई करने के मामले में केजरीवाल सरकार बुरी तरह से घिर गई है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के आरोपी विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इस मामले में केजरीवाल सरकार और दिल्ली पुलिस आमने-सामने हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के दौरान केजरीवाल के घर को खंगाला गया है, जहां कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किये गए हैं।

पुलिस कारवाई पर केजरीवाल ने उठाए सवाल 
मारपीट के इस मामले को लेकर केजरीवाल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। शुक्रवार को अपने घर पर हो रही जांच के दौरान केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मुख्य सचिव को दो थप्पड़ पड़ने पर यदि उनके घर पर पुलिस जांच कर सकती है तो जज लोया की हत्या के मामले में अमित शाह से पूछताछ भी जरूर होनी चाहिए। वहीं मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, "जितनी शिद्दत के साथ इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, मुझे बेहद खुशी है, लेकिन मैं जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं कि जज लोया के कत्ल की जांच पर अमित शाह से पूछताछ करने की हिम्मत दिखाए तो देश उनको बधाई देगा।

Created On :   23 Feb 2018 6:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story