आम आदमी पार्टी के बढ़ी मुश्किलें, एक और विधायक पर FIR

AAP MLA Naresh Balyan booked for inflammatory remarks against government officials
आम आदमी पार्टी के बढ़ी मुश्किलें, एक और विधायक पर FIR
आम आदमी पार्टी के बढ़ी मुश्किलें, एक और विधायक पर FIR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है। मुख्य सचिव के साथ मारपीट के आरोपों में घिरे दो विधायकों के बाद अब एक और विधायक भड़काऊ भाषण देकर घिर गए है। दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के एमएलए नरेश बाल्यान के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज कर लिया है। बाल्यान ने 23 फरवरी को बिंदापुर इलाके में एक सभा में मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट को सही ठहराते हुए कहा था कि ऐसे अधिकारियों के साथ मारपीट होना ही चाहिए।

पुलिस की एफआईआर के मुताबिक सभा में बैठे कई लोगों ने विधायक बाल्यान के हां में हां मिलाई और सरकारी कर्मचारियों को पीटने की बात कही, उस वक़्त सभा में 500-600 लोग बैठे थे। रैली को संबोधित करते हुए बाल्यान ने कहा था- जो दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ हुआ और जो इन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं मैं तो कहता हूं कि ऐसे अधिकारियों को ठोकना चाहिए।" AAP विधायक ने यह भी कहा कि "जो आम आदमी का काम रोककर बैठे हैं ऐसे अधिकारियों के साथ यही सलूक होना चाहिए।"

इस बयान के बाद डाबड़ी थाने में इस विधायाक पर केस दर्ज किया गया है। एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर ये मामला दर्ज हुआ है। ये पुलिसकर्मी 23 फरवरी को बिंदापुर इलाके में आम आदमी पार्टी की सभा के दौरान ड्यूटी पर तैनात था। केस दर्ज करने से पहले दिल्ली पुलिस ने विधायक के भाषण रिकॉर्डिंग मंगवाई गई थी। पूरी रिकॉर्डिंग सुनने और फिर विशेषज्ञों की सलाह के बाद पुलिस ने AAP विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इससे पहले चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान के खिलाफ भी FIR दर्ज की थी। सीएस की FIR के मुताबिक, सीएम हाउस में रात 12 बजे होने वाली मीटिंग में आने के लिए उन पर दबाव डाला गया था और वहां उनके साथ मारपीट की गई और अपशब्द भी कहे। इस घटनाक्रम को सामने आने के बाद दोनों विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से दोनों विधायकों को  14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 

Created On :   25 Feb 2018 8:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story