कपिल मिश्रा ने महात्मा गांधी की मूर्ति को पहनाया पॉल्यूशन मास्क, अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है, लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में राजधानी की सड़कों पर लोगों को मास्क पहने देखा जा सकता है। लेकिन अब गांधी जी को भी मास्क पहना दिया गया है। आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक कपिल मिश्रा अब नए विवाद में घिर गए हैं। दरअसल दिल्ली के प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने गुरुवार सुबह ग्यारह मूर्ति पर जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा को मास्क पहना दिया।
कपिल मिश्रा के साथ बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी थे, उन्होंने भी इस काम को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों नेताओं को चाणक्यपुरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खुद के हिरासत में लिए जाने की बात उन्होंने एक खबर को ट्वीट करते हुए बताई। बता दें कि कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक हैं। कपिल मिश्रा और बीजेपी के विधायक सिरसा लगातार राजधानी में प्रदूषण का विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जहरीली सांस लेने से लोगों को बचाने के लिए कनॉट प्लेस में उन्होंने मास्क बांटे थे। उनका आरोप था कि केजरीवाल सरकार बस हरियाणा और पंजाब सरकार से मीटिंग कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ बदलता नहीं दिख रहा।
बता दें कि दिल्ली-NCR में फैले जहरीले प्रदूषण को लेकर SC ने केंद्र सरकार के साथ दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया था। SC ने एमसीडी को भी नोटिस जारी किया और कहा कि दिल्ली-NCR में हालात बहुत बुरे हैं, इस मामले में जल्द ही कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों ऑड-ईवन लागू करने की बात कही थी, लेकिन एनजीटी के कुछ सवालों के बाद सरकार ने ये फैसला वापस ले लिया। NGT की शर्त थी कि ऑड-ईवन में गाड़ियों के साथ दोपहिया वाहनों को भी शामिल किया जाए। इसके बाद केजरीवाल सरकार ने कहा था कि अगर टू-व्हीलर वाहनों पर भी फैसला लागू किया जाएगा तो हम पब्लिक बस कहां से लाएंगे और बसें लाने में असमर्थता जताते हुए केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन फैसला वापस ले लिया।
Created On :   16 Nov 2017 5:32 PM IST