शर्तों के साथ गुजरात में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

AAP to contest Gujarat assembly elections, roadshow on 17 September
शर्तों के साथ गुजरात में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
शर्तों के साथ गुजरात में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की बवाना सीट पर हुए उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर अपनी शर्तों के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने बताया कि पार्टी ने "गुजरात नो संकल्प" नाम से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने का फैसला किया है। पार्टी 17 सितम्बर को अपने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत अहमदाबाद में एक रोड शो के आयोजन से करेगी।

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए एक शर्त रखी है। जिसके तहत आपको गुजरात विधानसभा चुनाव टिकट पार्टी तभी देने पर विचार करेगी जब प्रत्याशी के खाते में 28 लाख रुपए होंगे। गुजरात में पार्टी के प्रभारी गोपाल राय ने शुक्रवार को पार्टी से सदस्यों से मुलाकात की और इस प्रस्ताव पर विचार किया। 

बैठक में शामिल हुए एक सदस्य ने बताया कि आम आदमी पार्टी का टिकट लेने के लिए उम्मीदवार की छवि स्वच्छ होनी चाहिए साथ ही इस बात पर भी विचार हो रहा है कि उम्मीदवार के पास कम से कम 28 लाख रुपए हों। गोपाल राय ने यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी तो उन्होंने कहा कि जहां पर हमारा संगठन तैयार होता जाएगा और हमें अच्छे उम्मीदवार मिलते जाएंगे पार्टी वहां पर चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि गुजरात में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने 67वें जन्मदिन पर गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। गुजरात में बीजेपी 2 दशक से सत्ता में है। पिछली बार 2012 में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी को 119 सीटों पर जीत मिली थी। तब कांग्रस के खाते में 57 सीटें आईं थीं। 

गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। गौरतलब है की 2017 में होने जा रहा गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है और यह पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच की राजनीतिक लड़ाई में आप की एंट्री बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।

 

Created On :   2 Sept 2017 10:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story