महिला अलगाववादी नेता ने CRPF की जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों को बताया भाई
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। CRPF कैंप पर हुए आतंकी हमले में लगभग 2 दिन की चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को महिला अलगाववादी नेता ने भाई बताया है। अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की संस्थापक आसिया अंद्राबी ने आतंकी के समर्थन में ट्वीट करके लिखा, “मेरे जांबाज मुजाहिद्दीन भाइयों ने करीब तीस घंटे तक भयंकर ठंड में लगातार भारतीय सैनिकों से लोहा लिया और कई सैनिकों को मार गिराया। भारतीय सैनिकों ने बहुत कोशिश की कि टूट जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वो शहीद हुए हैं। उन्हें हम सैल्यूट करते हैं।” बता दें कि घाटी में पिछले चार दिनों में दो आतंकी हमले हुए हैं। इन हमलों में 7 जवान शहीद हुए हैं। सोमवार को आतंकियों ने करण नगर में स्थित CRPF कैंप पर हमला कर दिया था। सेना ने 32 घंटे चली कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था।
My brave mujahideen fought Indian occupational brutals4last30hours in chilling coldkilled number of IDsnow achieved their cherished goal martyrdomShameless forces used all their war weapons even air force thousands of human resources but failed to break their will v salute u
— Aasiyeh Andrabi (@aasiyehandrabi) February 13, 2018
कौन हैं आसिया अंद्राबी
अंद्राबी महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की संस्थापक हैं। अंद्राबी महिलाओं द्वारा घाटी में चलने वाले विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करती हैं। अंद्राबी पर पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने के आरोप भी कई बार लग चुके हैं। बता दें कि कुछ समय पहले भारत सरकार ने दुख्तरान-ए-मिल्लत को आतंकी संगठन घोषित किया था।
पिछले चार दिनों में हुए दो आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों में 2 बड़े आतंकी हमले हुए। दोनों हमलों में आर्मी कैंप को ही टारगेट बनाया गया है। पहला हमला शुक्रवार को सुंजवान स्थित सेना के कैंप पर हुआ था वहीं दूसरा हमला श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के मुख्यालय में हुआ था, हालांकि कैंप में आतंकी दाखिल नहीं हो पाए थे। दोनों हमलों में 7 जवान शहीद हुए वहीं एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। वहीं इन हमलों में सेना ने 6 आतंकी भी मार गिराए थे। इन हमलों की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयवा ने ली है।
Created On :   13 Feb 2018 10:04 PM IST