PNB स्कैम: निर्मला सीतारमण के आरोपों पर सिंघवी ने दी लीगल एक्शन की धमकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PNB महाघोटाले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु का कनेक्शन घोटालेबाज नीरव मोदी के साथ जुड़ा होने की बात कही थी। सीतारमण के इस बयान पर पलटवार करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने मानहानी का दावा ठोकने की बात कही है। बता दें कि पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है।
आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस की धमकी
सिंघवी ने सफाई देते हुए कहा कि नीरव मोदी ने कमला मिल्स की परेल स्थित एक प्रॉपर्टी में ऑफिस किराए पर लिया था। इस प्रॉपर्टी का मालिकाना हक अद्वैत होल्डिंग्स के पास है और मेरी मेरी पत्नी और बेटा डायरेक्टर इसके हैं। उन्होंने कहा कि न तो मेरे परिवार का और न ही अद्वैत होल्डिंग्स का मोदी से कोई लेना-देना है। प्रॉपर्टी में किराये पर ऑफिस लेने वाले फायर स्टोन ने भी 2017 में ही कमला मिल्स की वो जगह खाली कर दी थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे इस मामले में खींच रही है, मैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस कर सकता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनी से मेरा, मेरी पत्नी या मेरे बेटे का कोई लेना-देना नहीं है।
ये कहा था सीतारमण ने
गौरतलब है कि, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि पीएम और वित्त मंत्री की जानकारी के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता है। वहीं सिब्बल ने कहा, "हमारे देश के जो चौकीदार हैं वो पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज परिस्थिति यह है कि चौकीदार सो रहा और चोर भाग गया।" जिसके बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कपिल सिब्बल पर हमला बोला था। सीतारमण ने कहा था कि राहुल गांधी इस जूलरी ग्रुप के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए थे। नीरव मोदी ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा, "फायर स्टार डायमंड इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड नीरव मोदी की कंपनी है। उन्होंने इसे अद्वैत होल्डिंग से खरीदा था। अद्वैत होल्डिंग में 2002 से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी शेयरहोल्डर थी।"
Created On :   17 Feb 2018 8:51 PM IST