लोकप्रियता घटने के बावजूद सरकार बनाने में कामयाब रहेगी बीजेपी : सर्वे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के अंतिम बजट पेश होने से पहले देश की राजनीति की दिशा जानने के लिए एक ताजा सर्वे किया गया है। इस सर्वे के अनुसार देश की सत्ता धारी पार्टी बीजेपी आगामी चुनाव में एक बार फिर अपना परचम लहराती नजर आ रही है। एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति द्वारा किए गए इस सर्वे के अनुसार मोदी अभी भी जनता की पहली पसंद बने हुए हैं। हालांकि इस सर्वे के अनुसार बीजेपी को 2014 की तुलना में कम सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। बता दें कि यह सर्वे 7 से 20 जनवरी के बीच किया गया है। इसमें 19 राज्यों में 175 लोकसभा सीटों पर 14,336 वोटरों से राय जानी गई है।
2019 लोकसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में देश की जनता का ताजा मूड जानने के लिए किए गए इस सर्वे के अनुसार बीजेपी इस बार भी पिछले लोकसभा चुनाव की तरह आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी। सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होता है तो एनडीए को 301 सीटों पर जीत हासिल होगी। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव नतीजों की तुलना में यह आकड़ा कम है। वहीं यूपीए को 127 सीटें मिल सकती हैं।
कहां कितनी सीटें
दक्षिण भारत
कुल सीट- 132
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति के इस सर्वे के अनुसार दक्षिण भारत में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलेगी। इस सर्वे के अनुसार यूपीए को 63 सीटें तो वहीं सत्ताधारी पार्टी वाले गठबंधन को सिर्फ 34 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं अन्य के खातों में 35 सीटें जा सकती हैं। यहां यूपीए को 39 फीसदी वोट जबकि एनडीए को 25 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
उत्तर भारत
कुल सीटें- 151
सर्वे में उत्तर भारत की 151 सीटों में बीजेपी के गठबंधन एनडीए को 111 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं यूपीए को सिर्फ 13 सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि अन्य को खाते में 27 सीटें जा सकती हैं। बता दें कि 2014 के नतीजों की तुलना में सत्ताधारी पार्टी को 20 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन सीटों पर वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट तो वहीं कांग्रेस को 22 प्रतिशत वोट मिलने की आशंका जताई जा रही है। अन्य के खाते में 33 प्रतिशत वोट जा सकते हैं।
पूर्वी भारत
कुल सीट- 142
इस सर्वे के अनुसार पूर्वी भारत में बीजेपी पिछले चुनाव की तरह एक बार फिर बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। यहां कि 142 सीटों में एनडीए को 72 सीटें जबकि यूपीए को सिर्फ 18 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं अन्य के खाते में 52 सीटें जा सकती हैं। वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43 प्रतिशत, यूपीए को 21 प्रतिशत और अन्य को 36 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
पश्चिम-मध्य भारत
कुल सीट-118
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति के इस सर्वे में पश्चिम-मध्य भारत की कुल 118 सीटों में एनडीए को 84 सीटें मिल सकती हैं वहीं एनडीए को 84 सीटें। अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है। यहां पिछले चुनाव की बात करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव नतीजों की तुलना में एनडीए को 25 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। यहां वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए 48, यूपीए 40, अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
पीएम की पहली पसंद कौन
- नरेंद्र मोदी- 37 प्रतिशत
- राहुल गांधी- 20 प्रतिशत
जीएसटी के बारे में क्या सोचती है जनता
- 27 प्रतिशत लोग इसे सावधानी भरा फैसला मानते हैं।
- 42 प्रतिशत लोग इसे जल्दबाजी में लिया फैसला बताते हैं।
नोटबंदी के फैसले को लेकर जनता अब क्या सोचती है ?
- 48 प्रतिशत लोग इसे अच्छा फैसला बताते हैं।
- 34 प्रतिशत लोग इसे गलत फैसला बताते हैं ।
अच्छे दिन को लेकर क्या है लोगों की राय
- 41 प्रतिशत लोग मानते हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं।
- 50 प्रतिशत लोग मानते हैं कि अच्छे दिन नहीं आए।
Created On :   25 Jan 2018 11:01 PM IST