एबीवीपी ने कहा-मांग पूरी नहीं हुई तो केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे
- एबीवीपी ने कहा-मांग पूरी नहीं हुई तो केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे
नई दिल्ली, 2 सितंबर(आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कोरोना काल में कॉलेजों में फीस बढ़ाने का विरोध किया है। संगठन ने बुधवार को दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों को इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले उन सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने कोरोना के मुश्किल समय में भी फीस बढ़ाने का फैसला किया। संगठन ने छात्रों की मांगें पूरी न होने पर सड़कों पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि फीस वृद्धि के खिलाफ ध्यान खींचने के लिए छात्रों की ओर से लगातार अभियान चल रहे हैं। बावजूद इसके दिल्ली सरकार की ओर से छात्रों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कोरोना काल में छात्र और उनके अभिभावक आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में अधिक फीस वसूलना गलत है।
एबीवीपी दिल्ली के सेक्रेटरी सिद्धार्थ यादव ने कहा, अब तक, दिल्ली सरकार ने अपने प्रबंधन में संचालित उच्च शिक्षण संस्थानों में बढ़ी फीस को लेकर उठ रही मांगों को लेकर कान बंद कर रखे हैं। हम अपनी शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल, यूजीसी के अधिकारियों और केंद्र के अधिकारियों से मिलेंगे। अगर दिल्ली सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो फिर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
एनएनएम/एएनएम
Created On :   2 Sept 2020 10:00 PM IST