छात्रों का ज्ञानवर्धन कर रहा एबीवीपी का ई-प्लेटफार्म
लखनऊ, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की वजह से बाधित हुई पढ़ाई को जारी रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छात्रा शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) छात्रों को ई-प्लेटफार्म की सुविधा मुहैया करा रही है जिसके माध्यम विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है।
अवध प्रान्त संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप ने सबकुछ ठप कर दिया है। लेकिन, इस बीच छात्रों में नवाचार की भावना बढ़ाने के लिए विद्यार्थी परिषद सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों के ज्ञान कोष को बढ़ा रहा है। इसके लिए करीब 30 से 35 फेसबुक लाइव के माध्यम से भिन्न विषयों के विद्वानों से ज्ञान वर्धन किया जा चुका है।
इसके अलावा अन्य जिलों में फंसे छात्रों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं जिन पर छात्र समाधान प्राप्त कर रहे हैं। सेवा कार्य के साथ ही अभाविप शैक्षणिक गतिविधियों को भी ई-प्लेटफार्म के माध्यम से छात्रों के बीच संचालित कर रही है।
घनश्याम ने बताया कि एबीवीपी अवध के फेसबुक पेज से अब तक वक्ताओं के विभिन्न विषयों व्याख्यान सजीव प्रसारित हो चुके हैं जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों द्वारा देखा जा रहा है। लाइव क्लास, व्याख्यानमाला,आनलाइन प्रतियोगिता, क्विज आदि के माध्यम से छात्रों को रचनात्मक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्राओं द्वारा घर पर मास्क बनाया जा रहा है।
एबीवीपी के प्रान्त संगठन मंत्री ने बताया कि विभिन्न आयामों में विषेषज्ञों द्वारा व्यख्यान कराया जा रहा है। अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहेब की सामाजिक न्याय व राष्ट्रवाद की अवधारणा पर हमारे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास और राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीष द्विवेदी भी छात्रों का उत्साहवर्धन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि एबीवीपी के कृषि आयाम एग्रीविजन द्वारा आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि व मौसम विभागाध्यक्ष डा. सीताराम मिश्रा ने छात्रों के लिए कृषि में अवसर विषय से व्याख्यानमाला का आरंभ किया है।
चिकित्सा आयाम मेडीविजन के द्वारा भी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राहुल जनक, डा. आस्था सिंह भी छात्रों को अनेक जानकारी दे चुके हैं। राष्ट्रीय कला मंच अवध पेज से फिल्म एक्टर करन आनन्द बालीवुड इन लाकडाउन-वर्तमान चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर संवाद कर चुके हैं।
Created On :   19 April 2020 9:01 PM IST